Monday 22 July 2013

दादासाहेब फालके की चित्रपट निर्मिती और 'राजा हरिश्चन्द्र' (१९१३) देखिए !

यह अत्यंत दुर्लभ चित्रफीत है!…इसमें आप दादासाहेब फालके को चित्रपट निर्माण में कार्यरत देख सकते है.। इसमे छायाचित्रकार और कलाकारोंको मार्गदर्शन से लेकर उनका सोचना, लिखना ,निर्देशन तथा अन्य विभागों से सम्बंधित कार्य..संकलन तक का समावेश है ।
इसके बाद आप फालके जी के अन्य पौराणिक चित्रपटोके कुछ अंश देख सकते है…जिसमे ट्रिक सीन्स तथा स्पेशल इफेक्ट्स शामिल है ! इसमें 'कालियामर्दन' के दृश्य में उनके बेटी मन्दाकिनी फालके भी श्रीकृष्ण के किरदार में दिखाई देगी !
इस सब के बाद…आप दादासाहेब फालके ने १९१३ में बनाया हुआ…'राजा हरिश्चन्द्र' यह भारत का पहला कथा चित्रपट देखेंगे !
दादासाहेब फालके की चित्रपट निर्मिती और 'राजा हरिश्चन्द्र' (१९१३) को मानवंदना !

-मनोज कुलकर्णी 

No comments:

Post a Comment